November 18, 2025 1:40 pm

वृद्धाश्रम अल्लीपुर में एक साथ इतने बुजुर्गों के आशीर्वाद का सौभाग्य मिला:प्रकाश पाल

बुजुर्गों के अनुभवों का समाज के लिए लाभ उठाते हुए कार्य करें:सौरभ मिश्रा

स्थापना काल से ही बुजुर्गों की सेवा संस्था में मनोयोग से कार्य कर रहा:मधुपेश

हरदोई।सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम, अल्लीपुर,हरदोई में श्री प्रकाश पाल प्रभारी भारतीय जनता पार्टी तथा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा भारतीय जनता पार्टी द्वारा अवलोकन किया गया।
श्रीप्रकाश पाल ने वक्तव्य में कहा कि आश्रम में एक साथ इतने बुजुर्गों के आशीर्वाद और दर्शन का सौभाग्य आज हमें प्राप्त हुआ है,इस आश्रम में सभी सदस्य परिवार की तरह आपस में मिलजुल कर रह रहे हैं। परिवार व्यवस्था भारत की ही विश्व को देन है, जिसमें बुजुर्ग परिवार में अपने अनुभवों के आधार पर बच्चों को कम प्रयास से ही अच्छे से शिक्षित दीक्षित करते रहते हैं।आज वर्तमान में आवश्यकता है कि अनुभव के आधार पर जो योग्यता इन बुजुर्गों ने अर्जित की है उसको किस प्रकार से समाज उपयोगी कार्य में लगाया जाए। हम सब को भी चाहिए कि यह बुजुर्ग जो इस आश्रम में रह रहे हैं उनके अनुभवों का समाज के लिए लाभ उठाते हुए कार्य करें ।आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से मेरा आग्रह है कि वह निराशा का भाव अपने मन में ना लाएं और उस को त्याग कर जो व्यक्ति किसी भी अवस्था में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसके लिए कार्य करता है वह युवा होता है तथा जो व्यक्ति युवा होते हुए भी लक्ष्य विहीन है और भटकाव की स्थिति में है वह युवा अवस्था में भी बुजुर्ग के समान होता है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सौरभ मिश्रा ने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद हम सब के लिए वरदान है जिसके कारण हम जीवन के किसी भी लक्ष्य को बड़े आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।


इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक प्रबंधक डॉ सुशील चन्द्र त्रिवेदी”मधुपेश” ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थान अपने स्थापना काल से ही बुजुर्गों की सेवा संस्था में मनोयोग से कार्य कर रहा है और भविष्य में भी यह पूर्ण समर्पण रूप से कार्य करता रहेगा।कार्यक्रम का संचालन निदेशक डा शीर्षेन्दु शील “विपिन” ने किया।इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ शशिकांत पांडे ,डॉ रश्मि द्विवेदी,आनंद विशारद, वृद्धाश्रम प्रबंधक पारूल गुप्ता,सीता,पूजा, मेघा,संजीव आदि समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें