एसडीएम को छोड़ ज्यादातर अधिकारी कर्मचारी मोबाइल फोन में रहे मशगूल
खबर/ कमरुल खान बिलग्राम
बिलग्राम/हरदोई। कोविड-19 महामारी का असर कम होने बाद सरकार के निर्देश पर चार महीने बाद जिले में संपूर्ण समाधान दिवस का आगाज हुआ।
बिलग्राम तहसील में भी एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ लेकिन इस दौरान उपजिलाधिकारी अधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को छोड़ बाकी ज्यादातर अधिकारी कर्मचारी अपने अपने मोबाइल फोन में मशगूल रहे।बैठक के दौरान एक महिला कर्मचारी मोबाइल पर धारावाहिक देख रही थीं वहीं अन्य महिला एवं पुरुष अधिकारी कर्मचारी मोबाइल पर चैट करते और फोन सुनते नजर आये। जिन्हें वहां मौजूद मीडिया के लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
आप को बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद बीते चार महीनों से संपूर्ण समाधान दिवस नहीं हो पा रहा था लेकिन कोरोना का असर कम होने के बाद अभी हाल ही में सरकार ने संपूर्ण समाधान दिवस पर लगी रोक हटा दी और प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन का आदेश दिया। लोगों को भी उम्मीद बढ़ी की अब हमारी शिकायतों का जल्द निस्तारण हो जायेगा लेकिन जब अधिकारी और कर्मचारियों का ये रवैया रहेगा तो लोगों की शिकायतों का कैसे निस्तारण होगा ये सोचने वाली बात है। फिलहाल समाधान दिवस में कुल 33 शिकायतें आईं जिसमें मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं हुआ। सभी शिकायतों को संबधित विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। अब देखना है कि इन शिकायतों का कब तक समाधान होगा।