January 31, 2026 10:19 am

घर में घुसे तेंदुए की दहशत के चलते घर में रहने वाले अधेड़ शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

मृतक का भाई तेंदुए के हमले से घायल था
हरदोई।जिले में रविवार दोपहर जिस घर में तेंदुए ने घुसकर कोहराम मचाया था और घर के अंदर 2 लोगों को घायल कर दिया था। उसी घर में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने आज तेंदुए के घर में घुसने और भाई को घायल कर देने के संदिग्धता के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक का शव अपने घर से कुछ दूर पर एक पेड़ से लटका पाया गया। मृतक तड़के सुबह अपने घर से निकला था और कुछ दूर  पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घर वालों ने पुलिस को घर में तेंदुए के घुसने और भाई को घायल कर देने के डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
  1. घर में तेंदुए के घुसने और उसके बाद घर में रहने वाले व्यक्ति द्वारा फांसी लगा लेने की घटना के बाद पूरे इलाके में लोग अचंभित हैं।सांडी थाना इलाके के ईदगाह के पास आम के पेड़ से जब लोगों ने एक लटकता शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान कसबे के शिवकुमार बाजपेई के रूप में हुई। शिव कुमार बाजपेई के घर में रविवार को एक तेंदुए ने घुसकर दहशत मचाई थी।  तेंदुए के हमले में उनके भाई सुनील बाजपेई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तेंदुए के घर में घुसने और भाई के गंभीर रूप से घायल होने के बाद से शिव कुमार बाजपेई काफी परेशान और तनाव में था।घरवालों के मुताबिक, घर में तेंदुए के घुसने और भाई के हमले में घायल होने की वजह से शिवकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घर वालों ने पुलिस को घर में तेंदुए के घुसने और भाई को घायल करने के तनाव के कारण आत्महत्या करने की सूचना दी है घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  पुलिस शिव कुमार बाजपेई के घर में तेंदुए के घुसने और भाई को घायल कर देने की वजह से डिप्रेशन में आकर सुसाइड करने के मामले को लेकर घर वालो की शिकायत पर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें