हरदोई मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि जनपद हरदोई में 16 जुलाई 2021 से 22 जुलाई 2021 के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं जिसका मुख्य विचार बिन्दु ’’जल संरक्षण है एक संकल्प, नही है इसका कोई विकल्प’’ है। इस सम्बन्ध में 22 जुलाई 2021 को प्रातः 11.00 बजे विकास भवन सभागार में भूजल सप्ताह के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन कोविड-19 पर अंकुश लगने के समय समय पर शासन से जारी निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा हैं। इस सम्बन्ध में गोष्ठी में ’’जल संरक्षण है एक संकल्प, नही है इसका कोई विकल्प’’ के सम्बन्ध में परिचर्चा की जायेगी।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …