हरदोई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया है कि कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत बन्द विद्यालयों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रदान करते हेतु शासन सक प्राप्त धनराशि को समस्त प्राथमिक विद्यालयों के प्रति छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के खाते में 263 दिन प्रति छात्र के हिसाब से रू 0 1302.50 की धनराशि तथा उच्च प्राथमिक विद्यायों के छात्र/अभिभावकों के खाते में 294 दिन के तहत रू 0 1849.50 की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …