हरदोई।गांधी सभागार में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन राष्ट्रीय महिला आयोग एवं उप्र आयोग के तत्वाधान एवं मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा राना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जागरूता शिविर में मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं,बच्चियों के शोषण व उत्पीड़न से संबंधित अपराधों तथा उनके दण्ड प्राविधान के बारे में उपस्थित महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ सदस्य महिला आयोग उप्र रंजना शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता,सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अलका पाण्डेय,जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह,चाइल्ड बाल संरक्षण ईकाई शैलेन्द्र पाठक,विधि सहपरिवीक्षा अधिकारी संजीव श्रीवास्तव,श्रवण कुमार सिंह, सहायता समूह प्रभारी अभिषेक मिश्रा, महिला शक्ति केन्द्र वन स्टाप सेन्टर,मुख्य सेविका सीडीपीओ आली संस्था लखनऊ नीतू सिंह, आराधना अग्रवाल, अमृता अग्रवाल तथा वेणी माधव व जीजीआईएलसी के शिक्षक,शिक्षिका व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अन्त में महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पाण्डेय ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्ति किया।