हरदोई।मल्लावां कोतवाली के अंतर्गत ग्राम माहिमपुर के परागी पुत्र दरगाही उम्र 50 वर्ष अपनी भैंस को चराने के लिए गंगा के किनारे ले गए थे। गंगा नदी में भैंस को नहलाने के लिए नदी में उतारा और स्वयं तैरने लगे। गंगा की बीच की रेती है उसमें उगी हुई घास को चरने के लिए भैंस आगे बढ़ गई जिसको तैरकर पकड़ने के कारण पुनः वापसी नहीं कर पाये और डूब कर मौत हो गई।
भैंस चराने को साथ आए लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन साथी गण परागी को बचा नहीं पाए।सूचना मिलते ही गांव वालों ने व पुलिस फोर्स ने भी काफी प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिल पाया