क्षेत्रीय विधायक ने टीकाकरण सेंटरों का किया निरीक्षण

कछौना/हरदोई।क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना व प्राथमिक विद्यालय हिंदू खेड़ा टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सिनेशन प्रोग्राम का निरीक्षण किया। वैक्सीन कोल्ड रूम भी देखा। वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बात की। वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कोविड-19 वैश्विक महामारी है। सरकार से निपटने के लिए जंग चल रही है। लोगों में फैली भ्रांतियों के लिए गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। कोविड-19 के बचाव में वैक्सीन कारगर है। गांव-गांव कैंप लगाए जा रहे हैं। अब कैम्प में जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। तीसरी लहर से पहले सभी का टीकाकरण होना है। अस्पताल परिसर में जगह-जगह कूड़े के ढेर व खड़ी झाड़ी देखकर तत्काल सफाई व्यवस्था करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य का पहला सूत्र स्वच्छता है। बिना स्वच्छता के बेहतर स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। स्थानीय नागरिकों की शिकायत थी महिला डॉक्टर नियमित रूप से नहीं आती हैं। जिसके कारण गर्भवती महिलाओं का सही इलाज नहीं हो पाता है। संबंधित स्टाफ व आशा बहुएं प्राइवेट अस्पताल में रिफर कर देते हैं। जहां पर मरीज का जमकर आर्थिक शोषण किया जा सकता है। प्राइवेट अस्पताल इसके बदले में आशा बहुओं को सुविधा शुल्क देते हैं। एक पूरा आशा बहुओं का गिरोह चल रहा है। जिससे गरीब आम जनता के साथ प्राइवेट अस्पताल लूट कर रहे हैं। महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने लाखों रुपए की अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करा दी, परन्तु रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण मशीन को धूल खा रही है। सरकार की मंशा पर जिम्मेदार पानी फेर रहे हैं। विधायक ने महिला डॉक्टर को नियमित रूप से उपस्थित सुनिश्चित कराने का संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की पूरी सूरत बदलने के लिए प्रयासरत हैं। स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाना सरकार का लक्ष्य है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, सीएचसी अधीक्षक किसलय बाजपेई, अमित सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक अग्रवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष ब्रम्ह कुमार सिंह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अरिजीत वर्मा, महामंत्री शिवम मिश्रा, सेक्टर संयोजक शिव नारायण सिंह, सनोज राठौर, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मयंक सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *