सीडीओ आकांक्षा राना ने
विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्ष
फोटो
हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी,सुश्री आकांक्षा राना द्वारा विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों में चल रही सफाई व्यवस्था,रंगाई-पुताई, अभिलेखों की बीडिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। साथ ही कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति भी चेक की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री आकांक्षा राना द्वारा जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों की स्वच्छता, रख-रखाव एवं अभिलेखों की बीडिंग पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिसके फलस्वरूप डीआरडीए द्वारा निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी करायी गयी है तथा अलमारी एवं फर्नीचर आदि का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रथम तल पर गैलरी में रखी गयी अलमारी आदि सामग्री का निस्तारण कराया गया तथा रंगाई-पुताई का कार्य चलता हुआ पाया गया। इसी प्रकार तृतीय तल पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं अधिषासी अभियन्ता, आरईएस द्वारा रंगाई-पुताई एवं अभिलेखों का निस्तारण किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सफाई एवं अभिलेखों के निस्तारण हेतु भूतल,प्रथम तल एवं द्वितीय तल हेतु अलग-अलग समितियां बनायी गयी है। जिसकी दैनिक रिपोर्ट स्वयं उनके द्वारा देखी जाती है। इसके अतिरिक्त डीआरडीए के पीछे बेकार पड़ी भूमि पर राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से विकास भवन आने वाले आगन्तुको एवं अधिकारियों/कर्मचारियों के जल-पान हेतु परिसर में ही कैन्टीन की व्यवस्था करायी गयी है। जो लगभग तैयार है तथा शीघ्र ही प्रारम्भ हो जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए अधिशासी अभियन्ता,आरइएस, परियोजना निदेषक, डीआरडीए, उपायुक्त श्रम रोजगार का वेतन भी कार्य पूर्ण होने तक बाधित कर दिया गया है।
निरीक्षण के समय राजेन्द्र कुमार जिला विकास अधिकारी,प्रमोद सिंह चन्द्रौल उपायुक्त श्रम रोजगार,राजेन्द्र कुमार श्रीवास, परियोजना निदेशक, डीआरडीए, श्रीमती बुद्धी मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें।