November 13, 2025 2:53 pm

बिलग्राम थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

बिलग्राम थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठ
सामूहिक मातम व मजलिस करने पर लगी रोक
हरदोई/बिलग्राम।कोतवाली बिलग्राम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए एहतियात बरतना आवश्यक है। त्योहार के अवसर पर ताजिया अथवा अखाड़ा का कोई जुलूस नहीं निकालने डीजे एवं लाउडस्पीकर का उपयोग प्रतिबंधित है।श्री सिंह ने सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही और कहा कि इस बार भी मोहर्रम पर सार्वजनिक स्थानों पर ताजिया रखने पर रोक लगा दी गई है।इसके साथ ही किसी तरह का मातम व मजलिस का कार्यक्रम सामूहिक रूप से नहीं किया जाएगा। मोहर्रम के दौरान लोगों को कोरोनावायरस से किस तरह सुरक्षित रखा जा सके, इसको लेकर ताजिया दार कमेटी के पदाधिकारी व जिला प्रशासन के लोग लगातार बैठक कर रहे हैं।जिसमें लोगों से अपील की जा रही है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करें। मास्क लगाएं ,साफ सफाई का ध्यान रखें।साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।प्रभारी निरीक्षक ने आवाहन किया कि मोहर्रम को शांति पूर्वक प्रेम व सौहार्द के साथ मनाएं व आपसी सौहार्द बनाए रखें।उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी लोग बराबर हैं त्यौहार प्रेम का प्रवाह है अतः आपसी  मेलजोल से सभी लोग त्यौहार मनाएं।पुलिस प्रशासन आपके साथ है।
इस मौके पर पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें