हरदोई। थाना बेहटागोकुल में मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत थाना परिसर में पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में आपसी सौहार्द व शांति का पाठ पढ़ाया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने पीस कमेटी के सदस्यों के साथ वार्ता की।
बैठक में कहा कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं की जायगी। साथ ही लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। मोहर्रम का पर्व सौहार्द के साथ मनाने को कहा गया। साथ ही दोनों समुदायों के लोगों से दिक्कतें व शिकायतों के बारे जानकारी प्राप्त की। साथ ही हर संभव निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर थाना प्रभारी राजेश कुमार राय,ग्राम प्रधान व क्षेत्तीय सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।