हरपालपुर/हरदोई।
कोतवाली परिसर में सोमवार को रक्षाबंधन व मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।जिसमें क्षेत्र से आए गणमान्य लोगों से मोहर्रम व रक्षाबंधन का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी सवायजपुर दीपक वर्मा ने कहा कि सभी लोग रक्षाबंधन व मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करें। सभी लोग जब घर से बाहर निकले तो मास्क व सैनिटाइजर का अवश्य प्रयोग करें। एक जगह पर पाँच लोग से अधिक एकत्र न हो।क्षेत्र से आए सभी गणमान्य लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सभी लोग अपने गांव में टोली बनाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करें। इस मौके पर आबकारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह,हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला,अभिराम सिंह, आशीष पांडेय,अरुण चौहान,जितेंद्र राजपूत, रामकृपाल मिश्रा,सागर खान,अब्दुल हामिद, रफीक अहमद,सगीर खान,सगीर खान हरपालपुर के ग्राम प्रधान सज्जाद मंसूरी आदि मौजूद रहे।