हरदोई।08 वर्षीय बच्ची की उसके गांव के पडोसी व दूर के रिश्ते 35 वर्षीय युवक द्वारा हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपी युवक को पुलिस ने आलाकत्ल के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया है।अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक बच्ची का शव गन्ने के खेत में पड़ा है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम व फील्ड यूनीट की टीम के साथ पुलिस अधीक्षक के द्वारा मौका मुआयना किया गया।वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित कराये गए। साथ ही, तत्काल ही घटना का खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये 05 टीमों का गठन किया गया।उल्लेखनीय हो कि टीमों में दिन-रात लगातार परिश्रम किया तथा बिल्कुल सटीक ढंग से काम करते हुए। वास्तविक हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। यह हत्यारा बच्ची के गांव का ही बाबूराम पुत्र सीताराम नि ग्राम गोडाखेड़ा थाना हरियावां निकला। इसकी बच्ची के परिवार से निकटता थी, परिवार के बीच उठना बैठना था। आरोपी के ब्यानों के अनुसार, उसने मृतका की बच्ची की माँ को 03 लाख रु उधार दे रखा था, जिसे वह पिछले कई महीनों से मांग रहा था। बच्ची की माँ रुपये वापस नहीं कर पा रही पा रही थी। इसी प्रतिशोध में आरोपी के द्वारा बच्ची की हत्या किया जाना कबूला गया है, साथ ही उसकी निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद कर लिया गया है।उल्लेखनीय है कि अब तक की जांच में बच्ची के साथ दुराचार किये जाने की पुष्टि नहीं हुई है।पीएम रिपोर्ट व एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर सत्यता की जानकारी होने पर इस तथ्य के बारे अवगत कराया जा सकेगा। अभियुक्त को न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र नि अरविन्द सिंह थाना हरियावां,उनि अशोक कुमार सिंह
हेका धीरेन्द्र सिंह,का नरेन्द्र कुमार,का अमित श्रीवास शामिल रहे।