पिता ने बेटे के ससुराली जनों पर लगाया बेटे को गायब करने का आरोप, साथ ही पुलिस पर भी सुस्त रवैया अपनाने का लगाया इल्ज़ाम
बिलग्राम हरदोई। । अपनी ससुराल गया व्यक्ति हुआ गायब एक महीना से ज्यादा समय बीतने के बाद भी अब तक वापस घर नहीं लौटने पर पिता ने ससुराली जनों पर लगाया बेटे को गायब करने का आरोप। कोतवाली क्षेत्र के नौमलिकपुर गांव निवासी शिवराज इन दिनों अपने बेटे की तलाश में रोते बिलखते दर दर भटकने को मजबूर हैं। लेकिन कहीं से भी बेटे का सुराग नहीं लग रहा है। वहीं पुलिस भी सुस्त रवैया अपनाते हुए अब तक गायब धर्मेंद्र को एक महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी तलाश नहीं कर पायी है। मामला दो थानों के बीच का है इस लिए थाना प्रभारी अपनी अपनी जिम्मेदारी एक दूसरे पर डाल कर मामले को लटका रहे हैं ।पिता शिवराज का कहना है कि लगभग चार वर्ष पूर्व माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव सहिजना निवासी रावेंद्र की बेटी विनीता के साथ मेरे बेटे की शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद अक्सर मियाँ बीबी में तकरार होती रहती थी लगभग दो महीना पूर्व आपसी तकरार के चलते वो अपने दो बच्चों को लेकर पिता के साथ मायके चली गयी थी जिसके बाद धर्मेंद्र कई बार अपनी पत्नी को बिदा कराने गया लेकिन ससुराली जनों ने विनीता को धर्मेंद्र के साथ भेजने से मना कर दिया। पिता के मुताबिक पच्चीस जून को धर्मेंद्र के ससुर ने फोन कर धर्मेंद्र से कहा कि तुम्हारा बेटा आग से जल गया है, और तुम देखने भी नहीं आये, ये खबर सुनकर धर्मेंद्र बदहवास होकर शाम पांच बजे ही साइकिल से अपनी ससुराल को गया था लेकिन तब से वो गायब है।उसी रात को मैने अपने समधी रावेन्द्र से फोन पर बात की लेकिन उन्होने ठीक से बात नहीं की
मैने हर जगह पुत्र को तलाश किया लेकिन कोई अता-पता नहीं चल पाया पुलिस से भी गुहार लगाई लेकिन वो भी मेरी परेशानी को गंभीरता से नहीं ले रही है।सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति कर ली एक माह से ज्यादा गुजर गया है लेकिन अब तक बेटे का कोई सुराग नहीं लग पाया है