गांव की ओर बढ़े पानी को रोकने के लिए प्रशासन ने बालू से भरी बोरियों को लगाना शुरू किया
बिलग्राम हरदोई। क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली गंगा नदी का जलस्तर पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए प्रशासन ऩे आवश्यक कदम उठाना शुरू कर दिया है । जिन जगहों पर कटान की आशंका है उन गांव के करीब प्रशासन के द्वारा बालू से भरी बोरियों को लगाया जा रहा है ताकि गांव को कटान से बचाया जा सके।साथ ही तटवर्ती इलाके की तीन बाढ़ चौकियों को एलर्ट कर दिया गया है।अब तक बढ़ते जलस्तर से गंगा नदी के तटवर्ती इलाके व घाट डूब चुके हैं ।लगातार जलस्तर बढ़ने से मक्कू पुरवा, रघुवीर पुरवा, रामेश्वर पुरवा, गुलाब पुरवा, के रिहायशी इलाकों के नज़दीक नदी का बहाव पहुंच चुका है । इसके आलावा एक बड़े इलाके की उपजाऊ जमीन भी बहाव मे डूब गई है ।प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी संभावित बाढ़ को देखते हुए एलर्ट मोड मे हैं । जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि बाढ़ प्रबंधन की तैयारियां हम लोगों ने पहले से ही शुरू कर दी थी। और सरकार से भी इस बार जिले को बीस करोड़ की धनराशि उपलब्ध करायी गयी थी जिससे बाढ़ प्रबंधन के कार्य कराये गयें हैं।