हरदोई। जिले में तड़के सुबह सोते समय सगे छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भांजे के सिर को घरेलू गैस सिलेंडर से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के समय दोनों घर के अंदर बने दुछत्ती पर छत पर सो रहे थे। उसी समय आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। सगे भाई और भांजे पर हमले की घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई,जहां कुछ देर के उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।शहर कोतवाली इलाके के राधा नगर मोहल्ले में तड़के सुबह तीन बजे उस समय दहशत फैल गई, जब पुलिस को शंभू यादव के मकान में दोहरे हत्याकांड की सूचना मिली। दरअसल बिलग्राम कोतवाली का रहने वाला अवधेश जो शंभू यादव की मकान में रहता था।उसी के पास उसकी पंचर की दूकान भी चलाता था। उन्हीं के मकान में उसके साथ उसका भांजा आशु भी साथ में रहता था।दो दिन पहले मृतक अवधेश का छोटा भाई अनमोल भी उनके साथ रहने आया था।अनमोल ने रात में सोते समय सिलेंडर उठाकर अपने छोटे भाई अवधेश और भांजे आशु के सिर पर मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद जब मकान मालिक और उसके लड़के ने उसे रोकने की कोशिश की तो मकान मालिक और उसके लड़के पर भी आरोपी ने हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मौके पर मौके पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया,जहां दोनों की मौत के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस ने आरोपी अनमोल को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक आरोपी भाई अपने बड़े भाई से गांव में मकान बनवाने के लिए पैसा मांग रहा था जबकि मृतक अपनी शादी के लिए पैसे की बचत कर रहा था। इसी की वजह से आरोपी कुछ मानसिक अवसाद में था और उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस उस पूरे मामले की जानकारी करने में जुटी है।।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …