हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा विकास खण्ड कार्यालय पिहानी का वार्षिक निरीक्षण किया गया।सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड परिसर का निरीक्षण किया गया तथा एक कक्ष जिसमें निष्प्रयोज्य सामग्री रखी हुई थी,को खुलवाकर खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल निष्प्रयोज्य सामग्री निस्तारण के निर्देश दिये व साथ ही कर्मचारियों के बैठने हेतु हाल में केबिन बनाकर उनके अनुभाग यथा स्थापना पटल,लेखा पटल,रिसीट एवं डिस्पैच पटल लिखवाने तथा कार्य योजना बनाकर 30-11-2021 तक ब्लाक का कायाकल्प कराने की अपेक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्थापना पटल के विभिन्न अभिलेख यथा गार्ड फाइल,स्थापना गार्ड फाइल,सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक, रजिस्टर आफ रजिस्टर, रजिस्टर आफ फाइल, निरीक्षण पंजिका,भवन पंजिका,भूमि पंजिका,मूवमेन्ट रजिस्टर, उपस्थित पंजिकाओं का निरीक्षण किया गया तथा अधूरे अभिलेखों को पूर्ण कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। लेखा पटल से संबंधित ग्रान्ट रजिस्टर भाग-01,भाग-02,भाग-03 का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न मदों में अवशेष धनराशियों के नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिये गये।
इसके उपरांत विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए मनरेगान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 97 वें कार्यों की आईडी जनरेट होने के सापेक्ष 25 कार्यों के स्टीमेट न बने होने हेतु संबंधित टीए सिद्धेश्वर द्विवेदी, अनिल सिंह एवं संतोष कुमार को कारण बताओ नोटस जारी करने के निर्देश दिये गये, साथ ही 97 ग्रामों के स्टीमेट बनने के बाद भी कार्य प्रारम्भ करने हेतु डिमाण्ड न लगाये जाने हेतु उत्तरदायी सचिव अजय प्रताप, मनोहर लाल, शवनम पटेल,मसूद जफर एवं अमित कुमार को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।एनआरएलएमएल कार्य की प्रगति प्रस्तुत न कर पाने हेतु विकास खण्ड में तैनात ब्लाक मिशन मैनेजर अमित कुमार, सुशील यादव, उपेन्द्र सिंह एवं राम सिंह का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश उपायुक्त स्वतः रोजगार को दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंचायत राज विभाग द्वारा मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत पंचायत भवनों के जीर्णोद्वार,आंगनवाड़ी केन्द्रों के जीर्णोद्वार की समीक्षा की गयी । इस ब्लाक में 187 विद्यालयेां को मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत चुना गया है,जिनमें से 99 विद्यालयों में तथा 25 आंगनवाड़ी केन्द्रो पर कार्य चल रहा है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनपत्रों का समयबद्ध निस्तारण कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। निरीक्षण के समय कुशी बाजपेई,ब्लाक प्रमुख पिहानी एवं ऋषि पाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी,पिहानी अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।