हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र घोड़ीथर गांव स्थित भट्टे के पास एक बाइक में पीछे से ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों को जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया। जबकि बाइक चालक मामूली रूप से घायल हो गया।
थाना क्षेत्र के अलीगंज ननखेरिया गांव निवासी विपिन (25) पुत्र सूरजपाल शुक्रवार को अपने साथी मूलचंद (18) पुत्र अंगद के साथ सवायजपुर कस्बे से बाइक पर आलू के बोरे लाकर घर वापस आ रहा था।तभी घोडीथर गांव स्थित भट्टे के पास पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक पर पीछे बैठे मूलचंद 18 पुत्र अंगद की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाकमौत हो गई। जबकि बाइक चालक विपिन मामूली रूप से घायल हो गया है। मृतक युवक के परिजनों को जब घटना की जानकारी लगी तो उसके परिवार में कोहराम मच गया।प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …