2 दिनों तक थाने में रखने के बाद बाइज्जत भेजा गया घर वापस
हरपालपुर/ हरदोई।
थाना क्षेत्र के मिधौली गांव में एक युवक का तमंचा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।दो दिन तक उसे कोतवाली में बिठाया गया।शुक्रवार की रात तमंचा लहराने के आरोपी को थाने से ही बाइज्जत बरी कर दिया गया।
अभी हाल ही में एक युवक का तमंचा लहराते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।जिसका संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। एएसपी के निर्देश पर हरपालपुर पुलिस ने दो दिन पूर्व मिघौली गांव से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था। दो दिन तक पुलिस हिरासत में रखने के बाद पुलिस ने बिना कोई कार्यवाही किए आरोपी को शुक्रवार की रात थाने से ही बरी कर दिया गया है। जिसको लेकर क्षेत्र में हरपालपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे है।
सूत्रों की माने तो पुलिस ने आरोपी से मोटी रकम लेते हुए उसे थाने से ही बरी कर दिया है। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि आरोपी के पास से तमंचा बरामद नहीं हो पाया। इसीलिए छोड़ दिया गया है।