क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ हुई बैठक

कहौना (हरदोई) : क्षेत्राधिकारी बघौली हेमंत उपाध्याय की अध्यक्षता में कस्बे के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिसमें व्यापारियों ने जनसमस्याओं से अवगत कराया। क्षेत्राधिकारी बघौली ने बताया आप सभी की सुरक्षा हमारी प्रथमिकता है। आप सभी की थोडी सी सजगता से अपराध पर अकुंश लग सकता हैं। आपकी दुकान के आसपास कोई सन्दिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उसकी तत्काल सूचना दें, आपका नाम गुप्त रखा जायेगा। कभी कोई व्यापारी को कोई आँशका लगती है तो उसकी सूचना भी तत्काल उपलब्ध कराये। जिससे आपको सुरक्षा दी जा सके। कस्बे में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा व्यापारी के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं होगा। कोई पुलिस कर्मी व्यापारी के साथ अभद्रता करता है तो उसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक को अवश्य अवगत कराएं। वाहन चेकिग आप सभी की सुरक्षा हेतु समय समय पर चलायी जाती है। पुलिस की सजगता से अपराधियों में भय व्याप्त रहता है। मोटर साइकिल पर स्टंट करने वाले व तेज आवाज निकालने पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी। पुलिस पिकेट बस्ती में बढ़ाने की बात व्यापारियों ने कहीं। क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों से अपील की ज्यादा से ज्यादा अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवा लें। इससे अपराध की घटनाओं पर काफी अंकुश लगता है। शीघ्र अपराधी पकड़ा जाता है। क्षेत्राधिकारी बघौली ने बताया चोरी का सामान न खरीदें, यह अपराध है। थोडे से लाभ मे आप अपराधी बन जाते हैं। जिससे आपकी छवि खराब होती है।
इस बैठक में प्रभारी निरीक्षक हंस मती, उप निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, व्यापार मंडल संरक्षक रामखेलावन गुप्ता, अध्यक्ष गौरव गुप्ता, युवा मण्डल अध्यक्ष रवी गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रांतिवीर सिंह, संजीव गुप्ता, गोपाल जी गुप्ता, सत्यम गुप्ता, अनुज गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मो० जाबिर, रामप्रकाश चौरसिया, अनिल गुप्ता, शान्तनु गुप्ता , नीरलेश गुप्ता, पिंकी गुप्ता, संजीव गुप्ता, सूर्या गुप्ता, जीतू गुप्ता, संजय तिवारी, किशन अग्रवाल, लालन गुप्ता, मनोज गुप्ता, अवधेश गुप्ता, धीरज गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता, डेविड आदि व्यापारी गण प्रतिभाग कर समस्याओं व सुझाव से अवगत कराया।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *