आप की गोपामऊ विधानसभा समीक्षा बैठक संपन्न

24 अगस्त तक विधानसभा में बनाएंगे 25000 सदस्य
यूपी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे- प्रेम प्रकाश वर्मा
हरदोई।आम आदमी पार्टी  157 गोपामऊ विधानसभा की प्रदेश सचिव व विधानसभा प्रभारी प्रेम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में गोपामऊ विधानसभा कार्यालय मुरलीगंज सीतापुर रोड पर समीक्षा बैठक हुई।
जिसमें 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा के सभी सेक्टर प्रभारियों ब्लॉक अध्यक्षों,नगर अध्यक्षों के साथ रणनीति तैयार की गई।
प्रदेश सचिव व गोपामऊ विधानसभा प्रभारी प्रेम प्रकाश वर्मा ने कहा कि देश की आजादी के 74 सालों बाद भी आम आदमी की हालत बद से बदतर होती जा रही है।   लेकिन अब उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी आ चुकी है। यूपी की जनता दिल्ली के केजरीवाल माँडल को पसंद कर रही है। आम आदमी की बुनियादी सुविधाओं से जुडी फ्री बिजली,फ्री पानी ,बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा।
प्रत्येक विधानसभा में 25000 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है हम 24 अगस्त तक गोपामऊ विधानसभा में 25 हजार सदस्य बना लेंगे।अभी तक हमने दस हजार सदस्य बना लिए हैं।  बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवदत्त कोरी,जिला सह प्रभारी महेंद्र पाल वर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामासरे कुशवाहा,जिला महासचिव शुभम वर्मा प्रमोद,जिला सचिव दीपक श्रीवास्तव,सेवक राम,सत्य प्रकाश कनौजिया,आलोक शुक्ला,पुनीत राजवंशी, राकेश बीडीसी ,लालता प्रसाद ,लालू वर्मा ,मनोज कुमार,जीवनलाल, रजनीश, शिवलाल वर्मा,फूलचंद,कौशल किशोर,धीरज कुमार, सुनील वर्मा, रफीक अहमद,डॉक्टर सरफराज आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *