पौधे प्रकृति का अमूल्य उपहार-वाणी गुप्ता
ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में रोपित किये पौधे
हरदोई।ओलंपिक खेलों में भारत के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक पदक जीते तथा कई खेलो में अच्छा प्रदर्शन भी किया।
पदक विजेताओं के सम्मान में लायंस क्लब हरदोई ने गौरा डांडा स्थित मेडिकल कालेज में 21 पौधे रोपित किये।
पौधरोपण के बाद लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर हरगोविंद सेठी ने कहा कि पौधे प्रकृति का अमूल्य उपहार हैं।जोन चेयरमैन अवध बिहारी मिश्र ने कहा कि पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है।1000 पौधों को रोपित करने का संकल्प लेकर नवनिर्वाचित सदस्य लायन श्यामजी गुप्ता ने कहा कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए हमें स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता है,जो केवल पौधरोपण कर उसे संरक्षित करके ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने समाज के लोगो को मांगलिक कार्यक्रमो में पौधरोपित कर उसे संरक्षित करने का आहवान भी किया।
कॉलेज प्राचार्या वाणी गुप्ता ने पौधरोपण को अच्छी पहल बताते हुए क्लब के कार्यो की सराहना की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रकाश खन्ना, अविनाश चन्द्र गुप्ता, संजय अवस्थी,गौरव भदौरिया,अविनाश शुक्ल, अखिलेश गुप्ता,धर्मेंद्र गुप्ता,अनुज सेठ,केशव गुप्ता उपस्थित रहे।