हरदोई।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अलका पाण्डेय ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला कारागार का वर्चुअल निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई।
जिला कारागार हरदोई के प्राविधिक स्वयंसेवकों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 2007 बन्दी निरूद्ध हैं जिसमें 1406 हवालाती पुरुष, 372 कैदी पुरूष तथा 94 हवालाती महिलाएं व 12 महिला कैदी तथा बच्चे 11,बाल किशोर कारागार में 66,अस्थायी कारागार में 51 तथा 06 ट्रांसजेंडर जिला कारागार में निरूद्ध हैं।सचिव द्वारा खान-पान तथा निः शुल्क अधिवक्ता के बारे में भी जानकारी ली। जेल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड -19 के समय में वर्चुअल बैठक का आयोजन समय – समय पर किया जा रहा है साथ ही कोरोना टीकाकरण भी कराया जा रहा है।सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण कोविड -19 से सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखें।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री साफ – सफाई आदि पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।इस मौके पर जेल के पीएलवी आदि मौजूद रहे।