बेनीगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया शातिर लुटेरा गिरफ्तार
लूट का माल नगदी ₹50000 बरामद,
हरदोई। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया है। जिसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने दी है।
फोटो
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया,कोतवाली बेनीगंज अंतर्गत मोहल्ला चमारन टोला से श्यामा कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामाधीन गुप्ता निवासी मोहल्ला चमारन टोला, कस्बा व थाना बेनीगंज हरदोई जो कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा से बेनी शाखा बेनीगंज से ₹50000 निकाल कर अपने घर के पास समय करीब 12:30 बजे पहुंचे थे कि तभी एक अज्ञात बाइक सवार लुटेरे ने श्यामा कुमार गुप्ता द्वारा झूले में रखे ₹50000 नकद व झोले में रखी बैंक पासबुक, झोले सहित लूटकर मोटरसाइकिल से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना बेनीगंज पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण में अलग होकर पीड़ित श्यामा कुमार गुप्ता व उनके पीछे-पीछे अज्ञात लुटेरा मोटरसाइकिल सहित उसका सहित सराफा मार्केट बेनीगंज होकर गया था,सराफा मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से अज्ञात लुटेरों की विकास कुमार पुत्र रामदास मोर्य निवासी ग्राम पट्टी मजरा सिकंदरपुर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई की पहचान कर 3 घंटे के अंदर अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करके लूटे गए ₹50000 व पासबुक वाले को बरामद कर लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूपी बीबी 0286 को भी बरामद कर लिया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 411 की वृद्धि की गई। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक राज करण शर्मा बेनीगंज की पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण हेतु प्रशंसा की है।