पाली/हरदोई।नगर पंचायत के रजिस्टर्ड राजकीय ठेकेदारों को अरसे से धन लाभ पहुंचाकर नगर पंचायत द्वारा कानून की शासनादेश की धज्जियां उड़ाकर जनता का धन को बर्बाद करने का सिलसिला थम नहीं रहा है।नगर पंचायत के इशारे पर जेसीबी से अवैध बालू खनन कर नगर पंचायत के ही ट्रैक्टर ट्रॉली से निर्माणाधीन स्थल तक पहुंचाकर जहां ठेकेदारों व कर्मियों का फायदा हो रहा है वहीं जनधन हानि भी की जा रही है।
गौरतलब हो कि नगर पंचायत के वाहनों से अवैध तरीके से बालू खनन का कार्य परस्पर करने का मामला लोगों की जुबान पर था।मगर किसी भी व्यक्ति ने इस बात की शिकायत नहीं की।शनिवार की सुबह लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर नगर पंचायत की जेसीबी नगर पंचायत के तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से बालू खनन कर भरते हुए देखी गईं।एक व्यक्ति द्वारा खनन का वीडियो बनाया गया व फोटोग्राफ भी ले लिए गए। जिसमें यह प्रकरण साफ सपष्ट दिखाई दे रहा है।यह मामला जब ईओ अवनीश शुक्ल के पास पहुंचा तो वह दंग रह गए।उन्होंने बताया कि तीनों ट्रैक्टर चालक व जेसीबी चालक समेत सभी चारों चालक ठेका कर्मी है।जांच कराकर सभी को नौकरी से बाहर किया जाएगा।