संडीला। हरदोई नगर के टीआरएस कांवेंट स्कूल में धूम धाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। छात्रों ने ऑनलाइन कई प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रों की सुंदर प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।
स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी में बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने राधा कृष्ण की सुंदर वेशभूषा में प्रस्तुति की। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राधा कृष्ण की पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तालिब, बेस्ट राधा कृष्ण का अवार्ड आराध्या श्रीवास्तव व केजी के छात्र शिवांश को मिला।