हरदोई ।। माधौगंज एक पहल एक किरण सेवा समिति के द्वारा नगर पंचायत कुरसठ में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नगर पंचायत में स्थित गायत्री मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राजेश जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात शशिभूषण शुक्ला के द्वारा मंच संचालन का कार्यभार संभाला गया। इसके पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षकों के कर्तव्य, उनके कार्यों, समाज में उनके योगदान आदि के बारे में बताकर उनका आभार व्यक्त किया गया तथा शिक्षकों को माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जगदीश त्यागी जी ने बताया कि शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता है जो किसी भी राष्ट्र को उस मिट्टी के बर्तन की तरह बना सकता है जैसे कि एक कुम्हार मिट्टी को थपथपा कर उसे एक सुंदर आकृति प्रदान करता है उसी तरीके से देश का शिक्षक नई पीढ़ी को तराशने का कार्य करता है उसको अच्छा से अच्छा निखारने की कोशिश करता है जिससे कि वह अपने समाज एवं अपने देश के प्रति एक अच्छी व नई सोच लेकर देश को विकसित करें। इसी कड़ी में शिक्षकों में जगत नारायण पाठक जी, राघवेंद्र त्रिपाठी जी ने अपने शिष्य समान छोटे भाइयों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए समाज में शिक्षक की भूमिका एवं उनके कर्तव्यों के बारे में बताया। अधिशासी अधिकारी देवांशी जी ने समाज को ऊंचाई प्रदान करने के लिए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने समस्त गुरुओं को सादर प्रणाम किया तथा समाज के प्रत्येक कार्य में सहयोगी के रुप में सम्मिलित होने के लिए कहा।
इसी कार्यक्रम के दौरान समिति ने अपने अन्य कार्यों जैसे कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े ग्रामीण आंचल क्षेत्र में लाइब्रेरी की व्यवस्था कराना, साफ सफाई हेतु स्वच्छता मिशन चलाना, देश में व्याप्त फैली हुई कोरोना महामारी के दौरान गांव में सैनिटाइजर, मास्क आदि को वितरित करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करना, लोगों को भविष्य में आने वाली जल समस्या के बारे में बताकर जल संचय करने के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करना, वृक्षारोपण करना, जैविक कृषि के बारे में लोगों को जागरूक करना आदि विभिन्न प्रकार की जानकारियां दीं। जिससे कि लोग अपने समाज के प्रति जागरूक हो सके और अपने समाज को एक नई दिशा देने के लिए अग्रसर हो। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश सिंह, विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी देवांशी , विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र प्रताप, नगर पंचायत चेयरमैन कल्पना देवी, समिति के अध्यक्ष आशीष पटेल अंशुल, प्रबंधक सचिव सत्यम पटेल, उप प्रबंधक सचिव सुशैल सिंह, शुभम पटेल, आलोक कुमार, दीपक पटेल, मृत्युंजय सिंह आदि कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।