टाटा बस व मैजिक चालक की आपस में हुई हाथापाई वीडियो वायरल
बिलग्राम हरदोई ।। नगर के हरदोई मार्ग पर चलने वाली डग्गामार वाहन टाटा बस व मैजिक चालक के बीच में सवारियों को लेकर उस समय बवाल मच गया, जब टाटा बस वाले ने जबरदस्ती टाटा मैजिक में बैठी सवारियां अपनी बस में बिठा लीं और हरदोई की तरफ जाने लगा उसी वक्त मैजिक चालक को ये नागवार गुजरा और विरोध करने लगा जिसपर पर टाटा बस चालक ने मैजिक चालक को ब्लॉक के सामने जमकर पीट दिया जिसकी विडियो वहां मौजूद जागरूक व्यक्ति ने बना कर सोशल मीडिया पर डाल दी विडियो में बस चालक के द्वारा मैजिक चालक को गाली गलौज करते और मारने की धमकी देता नजर आ रहा है।बिलग्राम में आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती हैं। कही अड्डों पर अवैध वसूली होती है। तो कहीं सवारियों को लेकर बस और मैजिक वाले आपस में भिड़ जाते हैं। फिल्हाल इस घटना की जानकारी अभी तक पुलिस के संज्ञान में शायद नहीं पहुंची है इसी लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि बस चालकों से छोटी गाड़ी वाले अक्सर परेशान रहते हैं। बड़ी गाड़ियों के चालक व परिचालक नशे में धुत होकर गाली गलौज अक्सर किया करते हैं। राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस भी कोई कार्रवाई करने से बचती नजर आती है। इन्हीं कारणों के चलते ऐसे डग्गामार वाहन चालकों के हौसले बुलंद रहते हैं।