भूमि विवाद की शिकायतों का निस्तारण लेखपाल एवं बीट सिपाही गांव में जाकर निस्तारित करायेंः-अविनाश कुमा
भूमि,तालाब आदि पर अवैध कब्जा करने वाले को तत्काल लोगों जेल भेजें: अजय कुमा
हरदोई। थाना अतरौली में आहूत थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने फरियादियों की भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायतों की सुनवाई करते हुए उपस्थित लेखपाल एवं बीट सिपाहियों को निर्देश दिये कि गरीब व असहाय लोगों की पट्टे, चकरोड तथा तालाबों पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ धारा 151 में एफआईआर दर्ज कराते हुए जेल भेजें तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आज ही लेखपाल एवं बीट सिपाही गांव में जाकर निस्तारित करायें।
उन्होने कहा कि लेखपाल तथा बीट सिपाही संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें और गांव के गरीब व असहाय लोेगों को परेशान करने वाले दंबग एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर बनाये रखें और किसी प्रकार के कृत्य करने पर कड़ी कार्यवाही करें और पारिवारिक भूमि आदि के विवादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चकरोड, तालाब आदि सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा पाये जाने पर लेखपाल एवं बीट सिपाही पर कार्यवाही की जायेगी।
थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि थाना क्षेत्र के समस्त भूमाफियाओं, दबंग एवं अपराधिक लोगों को चिन्हित करें और क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना करने एवं गरीब एवं असहाय लोगों को परेशान करने एवं भूमि आदि पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के विरूद्व एफआईआर दर्ज करते हुए तत्काल जेल भेजें। समाधान दिवस में नायब तहसीलदार सण्डीला, थानाध्यक्ष महेश चन्द्र मिश्र, कानूनगो, लेखपाल एवं भारी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।