भरखनी व हरपालपुर में पाल समाज का कार्यकर्ता सम्मेलन,सपा के वरिष्ठ नेताओं ने की शिरकत
सुभाष पाल पर फर्जी मुकदमा व जिला बदर कर पाल समाज लेगा बदला- पम्मू याद
हरदोई।154 सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में पाल समाज के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन भरखनी व हरपालपुर में आयोजित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव त्रिवेणी प्रसाद पाल रहे।
पाल समाज के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए त्रिवेणी प्रसाद पाल ने कहा कि प्रदेश व देश की अत्याचारी भाजपा सरकार ने पिछड़े के साथ हमेशा छल कपट किया है हमारा वोट तो जादुई वादे करके लिया पर जीतने पर बेवकूफ बनाया। उनकी नीति हमेशा पिछड़ो का दमन करने की रही है। हमारे समाज की शिक्षा,रोजगार व स्वास्थ्य सेवाओं से बदहाल रखा है इसलिए हमारे समाज को अब एकजुटता दिखाकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में लामबंद हो जाना चाहिए, हमारी उन्नति अब अखिलेश यादव द्वारा संभव है।
कार्यक्रम के आयोजक व सवायजपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी रहे पम्मू यादव ने कहा,भाजपा द्वारा पिछड़े वर्ग के नेताओं के दमन व उत्पीड़न का सबसे बड़ा उदाहरण सुभाष पाल हैं, जिन पर दर्जनों फर्जी मुकदमें लिखकर अपराधी घोषित कर,जिला बदर कर दिया ताकि वे विधानसभा चुनाव तक न लड़ सकें,क्योंकि उनकी लोकप्रियता व प्रयासों से पूरे जनपद का पाल समाज सपा के पक्ष में लामबंद हो रहा था, जिसका बदला सिर्फ आप लोग सपा सरकार बनाकर दे सकते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद सुभाष पाल के पुत्र सुशांत पाल ने अपने समाज से अनुरोध करते हुए कहा कि इस अत्याचारी भाजपा सरकार ने मेरे पिता व परिवार पर जुल्मों की इंतिहा पार कर दी, घर से बेघर कर दिया, मकान जब्त कर लिया,खेती जब्त कर ली,व्यापारिक प्रतिष्ठान छीन लिये। आज मेरा पूरा परिवार दूसरे जिले में किराये के घर में रह रहा है।अब केवल समाजवादी सरकार व अखिलेश यादव हैं जो मेरे परिवार का खोया सम्मान वापस दिला सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद सपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा जीतू जी ने पूर्ववर्ती सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि पिछड़े वर्ग का सम्मान केवल और मात्र केवल समाजवादी पार्टी में है।
सभा की अध्यक्षता क्रमशः हरपालपुर में मानसिंह पाल व भरखनी में जागेश्वर पाल सजिप ने की।
सम्मेलन को मुख्य रूप से इंजीनियर अनिल पाल पुत्र विजय बहादुर पाल पूर्व मंत्री ने भी संबोधित किया।
सम्मेलनों में मुख्य रूप से यदुनंदन लाल वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगमोहन राजपूत, ब्लॉक प्रमुख हरपालपुर अनोखेलाल कश्यप,जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू, रजनीश पाल, सुदेश पाल, रामतीर्थ पाल,नर सिंह पाल प्रधान,राजकुमार पाल,राम निवास पाल, लालू पाल, महावीर पाल, गिरीश पाल,मुंदर पाल, राजेन्द्र पाल,सोनपाल, आदित्य पाल, अमर सिंह पाल पूर्व प्रधान आदि हजारों की संख्या में पाल समाज के प्रमुख़_प्रमुख व्यक्ति व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश पाल ने किया।