भाजपा ने किया पिछड़ी जातियों का शोषण त्रिवेणी-प्रसाद पाल

हरपालपुर।*कस्बे के कटियारी डिग्री कॉलेज में शनिवार को आयोजित पाल समाज के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव त्रिवेणी प्रसाद पाल ने कहा कि प्रदेश व देश की अत्याचारी भाजपा सरकार ने पिछड़े वर्ग के साथ हमेशा छल कपट किया है। जादुई वादे करके वोट लेकर जीतने पर बेवकूफ बनाया।पाल समाज अब एकजुटता दिखाकर सपा के पक्ष में लामबंद होगा।
कार्यक्रम के आयोजक व सवायजपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी रहे पदमराग सिंह यादव पम्मू ने कहा भाजपा के पिछड़े वर्ग के नेताओं के दमन व उत्पीड़न का सबसे बड़ा उदाहरण सुभाष पाल है। जिन पर दर्जनों फर्जी मुकदमें लिखकर अपराधी घोषित कर जिला बदर कर दिया। ताकि वे विधानसभा चुनाव तक न लड़ सकें। क्योंकि उनकी लोकप्रियता व प्रयासों से पूरे जनपद का पाल समाज सपा के पक्ष में है। लामबंद हो रहा था, जिसका बदला पाल समाज सपा सरकार बनाकर दे सकते है।
कार्यक्रम में मौजूद सुभाष पाल के पुत्र सुशांत पाल ने कहा कि अत्याचारी भाजपा सरकार ने मेरे पिता व परिवार पर जुल्मों की इंतिया पार करदी। घर से बेघर कर दिया।मकान व खेती जब्त कर ली। व्यापारिक प्रतिष्ठान छीन लिये। आज मेरा पूरा परिवार दूसरे जिले में किराये के घर में रह रहा है। अब केवल समाजवादी सरकार व अखिलेश यादव ही मेरे परिवार का खोया सम्मान वापस दिला सकते है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद सपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा जीतू ने पूर्ववर्ती सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में है।
सम्मेलन को मुख्य रूप से इंजीनियर अनिल पाल पुत्र विजय बहादुर पाल पूर्व मंत्री ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में यदुनंदन लाल वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगमोहन राजपूत, ब्लॉक प्रमुख हरपालपुर अनोखेलाल कश्यप , जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू , रजनीश पाल ,रामतीर्थ पाल, नर सिंह पाल प्रधान, राजकुमार पाल, राम निवास पाल , लालू पाल, महावीर पाल गिरीश पाल , मुंदर पाल, राजेन्द्र पाल सोनपाल, आदित्य पाल, अमर सिंह पाल पूर्व प्रधान आदि पाल समाज के प्रमुख़ कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मानसिंह पाल व संचालन कमलेश पाल ने किया ।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

जन राजनीति को खड़ा करना कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि

भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया बिलग्राम हरदोई ।। जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *