अपराधिक घटनाओं पर पचदेवरा पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश

पाली/हरदोई।पचदेवरा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक ताबड़तोड़ हो रही चोरी और लूट की वारदातों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं साथ ही आम लोगों में भय व्याप्त है।
बीती रात थाना क्षेत्र के नेवादा गाँव ने चोरों ने नकाब लगाकर घर में रखी 20000 की नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण के साथ पीतल के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया।सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसी गांव में दूसरी जगह गिरीश चंद पुत्र महादेव नकाब लगाकर चोरी का प्रयास किया लेकिन यहां चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। वही 4 अगस्त को नसीरपुर गांव में चोरों ने नकाब लगाकर घर में रखे, सोने चांदी के लिए लाखों के आभूषण चोरी कर चंपत हो गए थे। 11 अगस्त को हथौडा गाँव में धर्मपाल पुत्र कहेरी, मुन्नू पुत्र रघुवीर, नरेंद्र पुत्र रघुवीर के घर पर भी चोरी का प्रयास किया गया। 26 जुलाई को दीपक कुमार पुत्र प्रेम पाल निवासी उवरीखेड़ा टनकपुर के पास बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यक्ति से 1500 रुपए की नगदी समेत मोबाइल लूटकर फरार हो गए हो गए थे, इतना ही नहीं, राम लखन पुत्र घनश्याम के 21 अगस्त की रात को सहुआपुर  मोड़ के पास गोली मारकर बाइक सवार तमंचा लहराते हुए फरार हो गए थे, इतनी सब अपराधिक घटनाओं के होने के बाद भी पचदेवरा पुलिस की कुंभकर्णी की नींद खुलने का नाम नहीं ले रही है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान

मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *