कछौना/हरदोई। वर्तमान समय में मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू की रोकथाम के लिए ग्राम सभामहरी के ग्राम प्रधान आशीष कुमार व स्वच्छता समिति के साथ ग्राम सभा में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई व नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। आम जनमानस में जागरूकता के पंपलेट वितरित किए गए हैं। स्वच्छता समिति के सदस्यों ने बताया मच्छर वहीं पनपेंगे जहां पानी ठहरेगा, जहां स्वास्थ्य रहने की पहली शर्त है, स्वच्छता आप सभी की जनभागीदारी से हमारा आसपास परिवेश साफ सुथरा रहेगा। हमें अपने घर व कार्यस्थल के आसपास नियमित सफाई रखनी होगी। कूलर, फ्रिज के पीछे टब, खाली पड़े टायरों की नियमित सफाई रखें। जलभराव न होने दें, जलभराव वाले स्थान पर मिट्टी का तेल व डीजल का छिड़काव करते रहें। मच्छर के काटने से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। बुखार आने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाएं। एंटी लार्वा का छिड़काव व सफाई व्यवस्था कार्यक्रम एक सप्ताह तक ग्रामवार रोस्टर के अनुसार कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान की पहल से ग्रामीणों के अंदर स्वच्छता को लेकर जागरूकता आई है। सभी ने अपने गांव को स्वच्छ रखने की ठान ली हैं। इस अभियान में ग्राम प्रधान आशीष कुमार, ग्राम सदस्यगण, आशा बहू, सफाई कर्मियों व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …