कछौना/ हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई लखनऊ रेलवे ट्रैक के ग्राम नैरा व दलेलनगर के बीच एक युवक की ट्रेन से कटने से मृत्यु हो गई। शरीर दो धड़ो में अलग हो गया। स्थानीय नागरिकों और रेलवे के मेमो की सूचना पर कोतवाली कछौना की पुलिस टीम ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक का शव एक 25 वर्षीय युवक का है। शरीर पर केवल एक अंडरवियर है। कद सामान्य है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक युवक मानसिक विक्षिप्त नजर आ रहा है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रख दिया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …