महर्षि विद्या मंदिर में मनाया गया विश्व शांति दिवस
हरदोई।महर्षि विद्या मंदिर में आज विश्व शांति दिवस परंपरागत रूप से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा सुश्री श्रुति अस्थाना ने की और यह आयोजन महर्षि विश्व शांति आंदोलन के तत्वावधान में मनाया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरु परंपरा पूजा से हुई, फिर सामूहिक भावातीत ध्यान किया गया।अपने अद्ध्यक्षीय भाषण में अस्थाना ने कहा ,1957 से ही महर्षि महेश योगी द्वारा संपूर्ण विश्व में शांति स्थापना के किये गए अनवरत संघर्ष के विषय में बताया।
इस अवसर पर महर्षि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष ब्रम्ह चारी गिरीश चंद्र वर्मा का वीडियो भाषण का आनंद सभी उपस्थित लोगों ने लिया और उन्होंने कहा कि संसार के समस्त दुखो और आशांति का एक मात्र उपाय महर्षि जी द्वारा बताये गए भवातीत ध्यान ही है कहा कि किसी भी देश की कुल जनसंख्या के 1प्रतिशत लोग यदि सामूहिक भवातीत ध्यान कर के देश में शांति और समृद्धि की स्थापना कर सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के 4 नवागत बच्चों ने विद्यालय में नियमित रूप से कराये जा रहे ध्यान से होने वाले लाभ के बारे में अपने अनुभव बताये।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह ने सभी उपस्थित लोगो का धन्यवाद किया और विश्व शांति स्थापना में महर्षि विद्या मंदिर की सहभागिता का संकल्प की शपथ सभी को दिलाई। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार ने किया। इस अवसर पर राम कृपाल सिंह और गौरव अग्निहोत्री ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर समस्त शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे।