हरदोई।कार्ड धारकों को 02 रू किलो गेंहूॅ, 03 रू प्रति किलो चावल व अन्त्योदय कार्ड धारकों को 18 रू प्रति किलो चीनी वितरित की जायेगी।उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी संजय पाण्डेय ने दी।
जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने माह सितम्बर 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत द्वितीय चरण में खाद्यान्न का विरतरण 20 से 30 सितम्बर तक किया जायेगा, जिसमें अन्त्योदय कार्डो पर 20 किग्रा गेंहॅू 15 किग्रा चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्डो पर प्रति यूनिट 03 किग्रा गेंहॅू व 02 किग्रा चावल, खाद्यान्न वितरण मूल्य के अनुसार रू-02 प्रति किग्रा गेंहूॅ तथा रू-03 किग्रा चावल का वितरण किया जायेगा और अन्त्योदय कार्ड धारक को प्रति कार्ड 03 किग्रा चीनी रू-18 प्रति किग्रा0 वितरित की जायेगी।
उन्होने कहा है कि कार्ड धारकों का अगूंठा मैच न होने अथवा अन्य कारणों से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण न हो पाने के कारण प्राक्सी/ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण 30 सितम्बर को किया जायेगा तथा योजना के तहत पोर्टबिलिटी की सुविधा अनुमन्य रहेगी।