हरदोई।अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत कृषक की दुर्घटनावश मृत्यु एवं दिव्यांग होने पर उनके परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु रू -05 लाख का लाभ दिया जाता है। उन्होने बताया कि कृषक की मृत्यु व पूर्ण शारीरिक अक्षमता होने, दोनों हाथ,दोनों पैर या दोनों आंखों की क्षति, एक हाथ तथा एक पैर की क्षति पर 100 प्रतिशत, एक हाथ,एक पैर या एक ऑख की क्षति,स्थायी दिव्यांगता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर किन्तु 100 प्रतिशत से कम होने पर 50 प्रतिशत तथा स्थायी दिव्यांगता 25 प्रतिशत से अधिक होने पर किन्तु 50 प्रतिशत से कम होने पर कृषक दुर्घटना का लाभ 25 प्रतिशत प्रदान किया जाता है।
श्री सिंह ने बताया कि जनपद में मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 446 मृतक कृषक आश्रितों को मु- 05 लाख रू प्रति दावे की दर से रू- 22 करोड़ 30 लाख का, 01 दिव्यांग लाभार्थी को रू-02 लाख 5 हजार तथा 11 आश्रितों को रू- 01 लाख प्रति दावे की दर से रू- 11 लाख का भुगतान किया गया है और इस तरह जनपद में अब तक कुल 458 आश्रितों को रू0- 22 करोड़ 43 लाख 50 का भुगतान किया गया है। उन्होने बताया कि इसके साथ ही राजस्व परिषद द्वारा 02 सितम्बर 2021 को 16 जून 2021 में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में स्वीकृत हुये दावों/ आवेदनों के भुगतान हेतु जनपद को रू- 04 करोड़ 70 लाख का बजट आवंटित किया गया है, जिसका भुगतान 94 दावों में निहित मृतक कृषकों के आश्रितों को कर दिया गया है।