हरदोई।सवायजपुर विधायक माधवेंन्द्र प्रताप सिंह रानू के अथक प्रयासों से पछोहा क्षेत्र के अनंगपुर मुर्तजा नगर के सुप्रसिद्ध पौराणिक धार्मिक स्थल पर
पर्यटन विकास योजना के अन्तर्गत मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं अन्य कार्यो हेतु स्वीकृति लागत 93 लाख के सापेक्ष प्रथम किस्त 39 लाख रूपये का बजट देकर शासनादेश जारी कर दिया गया।
पछोहा क्षेत्र के इस मंदिर को महाराजा अनंगपाल द्वारा बसाये गये अनंगपुर क्षेत्र के आस पास के लाखों श्रद्वालुओं ने पर्यटन से विकास कार्य होने से क्षेत्रीय विधायक के प्रति आभार जताया है।