हरदोई। विकास भवन सभागार में अग्रणी जिला प्रबन्धक की ओर से आहूत जिला सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित सभी बैंक प्रबन्धक एवं प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि भारत एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को समय से उपलब्ध करायें तथा उद्योग आदि स्थापित करने वाले आवेदकों को तत्काल प्रभाव से ऋण उपलब्ध करायें।
बैठक में छोटे उद्यमियों एवं रोजगार स्थापित करने वाली सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में ऋण वितरण की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने आईडीबीआई, इंडियन ओवरसीज बैंक,पंजाब एण्ड सिंध बैंक,यूको बैंक, एक्सेस बैंक,एचडीएफसी बैंक, आईसीआई बैंक, यूपीएसजीवी बैंक,यूपी कापरेटिव बैंक प्रबन्धकों पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते निर्देश दिये कि सरकार की रोजगार परक योजनाओं के आवेदकों को समय पर ऋण उपलब्ध करायें।
उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही करने वाले बैंक प्रबन्धक आदि पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, अग्रणी बैंक प्रबन्धक जेपी सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य रेखा श्रीवास्तव,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित बैंक प्रबन्धक व प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।