हरदोई।प्राथमिक विद्यालय अंदीखेड़ा ब्लॉक भरखनी विद्यालय में मिशन कायाकल्प के तहत टायलीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है जलभराव होने के कारण मिट्टी डाली जा रही है।
इंचार्ज अध्यापक अभिषेक ने बताया पंजीकृत 118 बच्चों के सापेक्ष 90 बच्चे मौजूद हैं शिक्षक विशाल बच्चों को पढ़ाते मिले।बच्चों ने दूध व फल मिलने की बात बताई। यहां भी पुस्तके अभी नहीं वितरित की गई हैं।
उधर खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी पूजा सिंह ने बताया, वह स्वयं भी औचक निरीक्षण कर जायजा ले रही हैं फिर भी जहां कहीं भी पठन-पाठन या अन्य जो भी खामियां उनके सामने आएंगी, वह संबंधित के खिलाफ उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखेगी।