हरदोई।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों में भारी उत्साह है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरदोई द्वारा आज जिले के विभिन्न कॉलेजों में सदस्यता अभियान आर्य कन्या गर्ल्स डिग्री कॉलेज, सदाशिव इंटर कॉलेज आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निर्देश राजपूत के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत के प्रांत कोषाध्यक्ष संजय बाजपाई, गुरुजी का प्रवास रहा।उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन न सिर्फ कहा जाता है परिषद कहने में नहीं अपितु करने में विश्वास करता है।
जिला संगठन मंत्री सूरज ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले में 30000 छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है उन्होंने बताया अभाविप ही देश का एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र हितों के साथ-साथ राष्ट्र हितों की बात करता है। विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख डॉ राकेश सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा संगठन है जहां विद्यार्थियों का गुणवत्तापूर्ण विकास होता है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवम अवस्थी ने किया। संचालन विवेक पांडे ने किया। इस अवसर पर नितिन परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।