कछौना/हरदोई।एक तरफ ब्रेजा कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी,जिसडे मौके पर ही युवक हुआ हलकान
कछौना/हरदोई। एक तरफ प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति ब्रेजा कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।एक तरफ प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश में सड़कों की दुर्दशा व लोगों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी के चलते सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। बुधवार को लखनऊ हरदोई मार्ग पर कोतवाली कछौना के अंतर्गत बाजपेई धर्म कांटा से पहले ब्रेजा वाहन डी०एल के सीएक्यूएल 3633 की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल चालक प्रमोद पुत्र अयोध्या प्रसाद उम्र 22 वर्ष निवासी सुन्नी थाना बघौली की मौके पर दर्दनाक जान चली गई। मृतक आईपीएल फैक्ट्री संडीला में कार्य करता था। वह घर से आईपीएल फैक्ट्री मोटरसाइकिल से जा रहा था। मृतक विवाहित था। मृतक का एक मासूम बच्चा है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक बुजुर्ग माता-पिता व परिवार का मजदूरी कर भरण पोषण करता था। इस मुख्य मार्ग के दोनों तरफ पौधों की झाड़ियां है।जिससे फुटपाथ पूरी तरह से बन्द हो चुका है। जिसके कारण काफी मार्ग का क्षेत्र दब गया है। आवागमन में काफी परेशानी होती है। प्रशासन के अनदेखी के चलते आए दिन दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु कार्यवाही शुरू कर दी है।