हरदोई।विकासखंड टोडरपुर के क्षेत्र में निजामपुर गांव के प्राइमरी पाठशाला में निजामपुर मैं शिक्षक कुशल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई जैसे कि कन्या सुमंगला योजना 30 सितंबर 2021 तक विद्यालय में कुल नामांकनDBT सभी शिक्षकों द्वारा डाउनलोड करना एवं कराना विभाजन कर DBT पूर्ण करना प्रेरणा लक्ष्य एवं प्रेरणा सूची प्रेरणा तालिका के अनुसार चार्य करना एवं प्रयोग करना समय सारणी शिक्षण योजना स्कूल रेडिनस व उपचारात्मक शिक्षण शिक्षक डायरी हस्त पुस्तिका व रीड एलांग शिक्षा प्रेरणा लक्ष्य एवं प्रेरणा पोर्टल जैसे कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई इस मौके पर हेड मास्टर प्रवीन कुमार नेहा कुमारी मिथिलेश कुमारी जय प्रभा कुमारी प्रेम नारायण मिश्रा सत्य प्रकाश विश्वकर्मा पंकज यादव अनूप सिंह अरुण कुमार दीक्षित कुलदीप कीर्तिभा प्रभाकर कई प्राइमरी और जूनियर के सीनियर टीचर मौजूद रहे
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …