मल्लावां/ हरदोई।अज्ञात चोरों ने अलग अलग गांवों से बीती रात को तीन घरो ने 2 लाख से अधिक की नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर खाली बक्से व लाईसेंसी बन्दूक खेत में डालकर फरार हो गए। सुबह जानकारी होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस घटना की जांच पड़ताल की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरबायां निवासी रामकांत वर्मा पुत्र स्व महावीर प्रसाद के घर मे बुधवार की रात को अज्ञात चोर घर में दाखिल होकर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखी 15 हजार की नगदी ,1जोड़ी झाला1जोड़ी बाला,1 सोने की अंगूठी,1जोड़ी पायल 6 कारतूस, लाईसेंसी बन्दूक चोरी कर ले गए। लेकिन चोर गांव के निकट खेत में बन्दूक व खाली बक्से डालकर भाग गए। दूसरी घटना में मांझगांव के मजरा लल्लाखेड़ा निवासी सिरदार पुत्र भूधर के घर में चोरों ने घटना को छत से घर में दाखिल होकर घटना को अंजाम दिया। यहां से चोरों ने बक्से में रखी 2 लाख की नगदी 1 जोड़ी झुमकी ,1सोने की चैन, 2 जोड़ी बाला ,18 जोड़ी चांदी की पायल , चोरी कर ले गए। सिरदार ने बताया कि दुकान के निर्माण के लिए बुधवार को वह बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर लाए थे जबकि एक लाख रुपये पहले से ही घर पर मौजूद थे। तीसरी घटना में खेरवा निवासी मीरा देवी पत्नी स्व बेचेलाल के घर में घटित हुई यंहा से चोर बक्से में रखी 4 हजार की नगदी चोरी करके भाग गए। तीनों जगह चोरी होने की जानकारी सुबह हुई तो उन लोगो के होश उड़ गए। जिसपर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने हुई चोरियों के बारे में जांच पड़ताल की है। इन ताबड़तोड़ चोरियों को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।