हरदोई।अवध क्षेत्र के शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक एम एल वर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय पर शिक्षक प्रकोष्ठ हरदोई की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है,और वो समाज को नई दिशा देने का काम करता है।
राष्ट्र और समाज का भविष्य शिक्षक के द्वारा निर्धारित होता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का शिक्षक प्रकोष्ठ सभी प्रकोष्ठों में सबसे महत्वपूर्ण है और सभी शिक्षको का सम्मान सरकार की प्राथमिकता है।
श्री वर्मा ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षको के हितों के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।और शीघ्र ही इस विषय में खुशखबरी मिलेगी।
जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव है।और भाजपा शिक्षको को पार्टी से जोड़ने एवं उनकी गरिमा को बढ़ाने के लिए तत्तपर है।
जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ अनुराग मिश्र ने बैठक का संचालन किया।
इस मौके पर जिला सह संयोजक सुधीर त्रिपाठी,जिला सह संयोजक सुनील कुमार,राधेश दीक्षित, डॉक्टर पँकज तिवारी,श्यामजी मिश्र,
आदि मौजूद रहे।
सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने मण्डल श्रीमऊ के ग्राम भुडिया में छविराम कुशवाहा (पूर्व प्रधान) तथा अन्टवा प्रधान मुलायम भगत द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर क्षेत्रीय जनों से भेंट की।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मदनपाल राजपूत,जगन्नाथ राजपूत (पूर्व मण्डल अध्यक्ष), विजेन्द्र सिंह (पूर्व मण्डल अध्यक्ष),अनिल राजपूत (ब्लाक प्रमुख साण्डी ), प्रधान विद्याराम राजपूत बखरिया,अशोक राजपूत अन्धैंया, क्षेत्रीय गणमान्यजनों में दिलीप राजपूत,राजवीर कुशवाहा,कल्लू कुशवाहा, इन्द्रपाल कुशवाहा आदि प्रमुख जन उपस्थित रहे।