कार्यालय में दो दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
हरदोई। टीकाकरण में लगे ब्लाॅक स्तरीय प्रतिरक्षण अधिकारियों को वैक्सीन प्रबंधन के गुर सिखाए। उन्हें वैक्सीन प्रबंधन और कोल्ड चेन रखरखाव के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रमाण पत्र वितरण के साथ प्रशिक्षण का समापन हो गया।
सीएमओ कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन डाॅ. प्रशांत रंजन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के ज़रिए लाभार्थियों तक गुणवत्तापूर्ण वैक्सीन पहुंचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। इसके लिए वैक्सीन प्रबंधन को मजबूत बनाना जरूरी है। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन और श्री नीरज नगर प्रोजेक्ट ऑफिसर UNDP ने प्रशिक्षण की उपयोगिता और एडवांस इविन पोर्टल पर प्रशिक्षण दिया वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर हफ़ीज़ खान ने वैक्सीन-लाॅजिस्टिक रखरखाव, वेस्टेज, तापमान निगरानी, जरूरत के अनुसार वैक्सीन की मांग बनाना आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
यूनिसेफ के डीएमसी श्रीमती संजू कश्यप ने कोल्ड चेन सिस्टम को सुदृढ़ और एडवांस बनाने के बारे मं बताया। शैलेंद्र कुमार चाय फाउंडेशन अंकित गुओत आदि मौजूद रहे।