हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से संचालित योजना के तहत हाथ पैर कटे दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ पैर एवं सहायक उपकरण के पात्र लाभार्थियों के चिन्हीकरण शिविर 13 अक्टूबर 2021 को तहसील सवाजपुर, 16 को बिलग्राम में, 18 को सण्डीला में, 20 को शाहाबाद में तथा 21 अक्टूबर को तहसील सदर हरदोई में पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 04 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
उन्होने कहा है कि उपरोक्त शिविर आयोजन हेतु सभी उप जिलाधिकारी कर्मचारियों को तहसील परिसर में बैठने लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु स्थान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें और खण्ड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से ब्लाक स्तर पर चिन्हांकन शिविर का प्रचार प्रसार करायें।