सीडीओ आकांक्षा राना ने शाहाबाद विकासखंड का किया निरीक्षण

हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई आंकाक्षा राना द्वारा विकास खण्ड शाहाबाद का निरीक्षण पूर्व निर्धारित कार्य के अनुसार किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम प्रशासनिक भवन,विकास खण्ड परिसर एवं आवासीय तथा गैर आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया तथा ब्लाक परिसर में बने निष्प्रयोज्य आवासीय भवनों का निस्तारण कराते हुए नये भवन निर्माण का प्रस्ताव आयुक्त,ग्राम्य विकास, उप्र को भेजने के निर्देश दिये गये साथ ही मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत क्षेत्र पंचायत से कराये जाने की अपेक्षा प्रमुख क्षेत्र पचायंत, शाहाबाद एवं खण्ड विकास अधिकारी से की गयी।
           तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक में उपलब्ध विभिन्न अभिलेखों यथा सेवा पुस्तिका,जीपीएलएफ पासबुक/एनपीएस पासबुक, उपस्थित पंजिकाएं, भ्रमण पजिकाएं, जीपीएफ लेजर, एनपीएस लेजर, आदेश पंजिका, भवन पंजिका एवं स्टाक पंजिका का निरीक्षण किया गया। सभी पंजिकाएं पूर्ण पाये जाने पर इमरान सिद्दीकी, प्रधान सहायक की सराहना की गयी। तदोपरांत ग्रान्ट रजिस्टर एवं मनरेगा अभिलखों का निरीक्षण किया।
          अभिलेखों के निरीक्षण के बाद मनरेगा, एनआरएलएम पंचायती राज विभाग के कार्य तथा लाभार्थीपरक विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। मनरेगा में महिला मेटों के चयन की स्थिति खराब पाये जाने तथा सीआईबी बोर्ड स्थापना हेतु स्वयं सहायता समूह का चयन न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल महिला मेटों का चयन पूर्ण करने के निर्देष एपीओ विनोद सक्सेना तथा सीआईबी बोर्ड स्थापना हेतु समूह चयन के निर्देष बीएमएम को दिये गये। लाभार्थीपरक योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के आवेदन लंबित होने तथा विभिन्न शादी अनुदान योजना के तथा पेंशन के आवेदन लंबित होने पर सहायक विकास अधिकारी,समाज कल्याण राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को चेतावनी देते हुए तीन दिन में लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के निर्देश दिये गये।
          निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों से समीक्षा बैठक की गयी तथा ग्राम पंचायतों द्वारा करायी जा रही अपनी वाटिका का निर्माण, सामुदायिक शौचालय का निर्माण,पंचायत भवन एवं स्वच्छ शौचालय के साथ ही मिशन कायाकल्प आदि में कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराये जाने के निर्देश ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को दिये गयैं
             अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधान परियल शिवरानी व सचिव लिपिसिका दीक्षित व ग्राम प्रधान नगला कल्लू अभिमन्यू व ग्राम सचिव नितान्त रस्तोगी को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
           निरीक्षण एवं बैठक के समय त्रिपुरेष मिश्र, ब्लाक प्रमुख शाहाबाद, प्रमेन्द्र पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी, शाहाबाद के साथ ही समस्त सहायक विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनोद सक्सेना के साथ ही समस्त ग्राम प्रधान एवं सचिव उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *