माधौगंज(हरदोई)यूनिमार्ट कम्पनी के वैज्ञानिक व विशेषज्ञों ने किसानो को नई तकनीक, उन्नतशील बीज व वैज्ञानिक विधि से खेती करने की बाते बताई।
राजकीय कृषि बीज भंडार प्रांगण में लगे शिविर में कम्पनी के फसल वैज्ञानिक रवि किशोर,निखिल भड़ाना,रवि मेहता,अमर ज्योति सिंह,उत्कर्ष श्रीवास्तव ने किसानों को उन्नति तकनीक को इस्तेमाल करने को कहा।फव्वारे से सिचाई,जमीन की गुणवत्ता की जानकारी दी।उन्होंने कम्पनी द्वारा नई टेक्नालॉजी से तैयार की गई दवाओं व जमीन में नमी बनाए रखने की जानकारी दी। कम पानी मे अधिक उपज करने,खाद व दवा के इस्तेमाल करने के तौर तरीको को बताया। आयोजक नंदलाल एन्ड संस् के खेलन वर्मा उर्फ गुड्डू ने सभी का आभार जताया।















