January 31, 2026 8:57 am

समाजसेवी राजवर्धन सिंह ने दिव्यांगजनों को दिया मोबाइल कमोड

समस्या से झूझते पीड़ितों को मिशन आत्मसन्तुष्टि संस्था की मदद,
शौच के समय होने वाली समस्या से निजात पर जताया आभार

हरदोई।चलने-फिरने से लाचार दिव्यांगजनों को शौच के लिए काफी तकलीफ उठानी पड़ती है। सरकार से मिले शौचालयों में भी कमोड सुविधा नहीं होती है,इस वजह से उन्हें मजबूरन खुले में ही शौच जाना पड़ता है। ऐसे दिव्यांगजनों के लिए मिशन आत्मसन्तुष्टि ने अभियान चलाया है कि सभी को मोबाइल कमोड का उपहार दिया जाएगा।
इसी कड़ी में संस्था के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू ने दो दिव्यांगजनों को मोबाइल कमोड देकर अभियान का शुभारंभ किया।
मिशन आत्मसन्तुष्टि के संरक्षक और सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजवर्धन सिंह राजू ने बताया कि संस्था क्षेत्र के सभी दिव्यांगजनों को मोबाइल कमोड का उपहार देने जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को इसकी शुरुआत करते हुए विकासखंड सांडी की ग्रामसभा लमकन निवासी शम्भुदयाल द्विवेदी एवं ग्राम बम्हटापुर चिलौर निवासी राकेश कुमार रैदास को मोबाइल कमोड दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन को विपरीत मौसम आदि में शौच के लिए काफी मुसीबत उठानी पड़ती है। शौच जाने के लिए दिक्कत न हो इसके लिए संस्था ने बीड़ा उठाया है। सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी दिव्यांगजनों को रेडीमेड मोबाइल कमोड दिए जा रहे हैं। संस्था ऐसे लोगों की मदद को आगे आई है, जिन्हें आज तक किसी सांसद अथवा विधायक ने कोई मदद नहीं पहुंचाई है। इस अभियान की शुरुआत हो गई है। सर्वे करवाकर सभी दिव्यांगजनों को मोबाइल कमोड से लाभांवित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें